देरी से स्कूल आने पर छात्राओं के काटे बाल, आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर ने की ये कार्रवाई

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ छात्राओं के बाल काट दिए. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं स्कूल देर से पहुंची थी. इससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उन्हें सजा दी और उनके बाल काट दिए. इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर ने आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी श्रीनिवास राव ने बताया कि यह घटना अल्लूरी सीतारामराजू जिले के जी मदुगुला में आवासीय स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में हुई थी, लेकिन सोमवार को प्रकाश में आई. इसके बाद विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल यू साई प्रसन्ना के खिलाफ जांच की थी.

सोमवार को हुई प्रारंभिक जांच के बाद प्रिंसिपल पर लगे आरोप को सही पाया गया, जिसके बाद देर रात कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी कर दिए. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और बालिका विकास अधिकारी के नेतृत्व में की गई जांच के परिणामस्वरूप प्रिंसिपल प्रसन्ना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई.

बताते चलें कि इसी तरह की एक घटना बिहार के अरवल जिले में भी सामने आई थी. यहां एक स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया. इस पिटाई में 12 वर्षीय छात्र के आंख में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है.

Advertisement

पीड़ित के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जिले के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के टीचर और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया. पीड़ित छात्र का नाम अमित राज है, जो कि कक्षा पांच का छात्र है. उसने बताया, "13 नवंबर को होमवर्क न करने पर मेरे शिक्षक ने मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया था.''

इस दौरान उसकी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई. उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया. वे तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. डॉक्टरों का भी कहना है कि पीड़ित छात्र के आंख में लगी चोट गंभीर प्रकृति की है. परिजनों ने आरोपी टीचर और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan News: एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पर हाई कोर्ट की रोक, 50 से ज्यादा ट्रेनी SI हो चुके गिरफ्तार

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। पेपर लीक को लेकर विवादों में आई पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। न्यायाधीश समीर जैन की एकलपीठ ने प्रशिक्षु एसआई की पासिंग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now