आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ छात्राओं के बाल काट दिए. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं स्कूल देर से पहुंची थी. इससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उन्हें सजा दी और उनके बाल काट दिए. इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर ने आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी श्रीनिवास राव ने बताया कि यह घटना अल्लूरी सीतारामराजू जिले के जी मदुगुला में आवासीय स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में हुई थी, लेकिन सोमवार को प्रकाश में आई. इसके बाद विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल यू साई प्रसन्ना के खिलाफ जांच की थी.
सोमवार को हुई प्रारंभिक जांच के बाद प्रिंसिपल पर लगे आरोप को सही पाया गया, जिसके बाद देर रात कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी कर दिए. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और बालिका विकास अधिकारी के नेतृत्व में की गई जांच के परिणामस्वरूप प्रिंसिपल प्रसन्ना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई.
बताते चलें कि इसी तरह की एक घटना बिहार के अरवल जिले में भी सामने आई थी. यहां एक स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया. इस पिटाई में 12 वर्षीय छात्र के आंख में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है.
पीड़ित के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जिले के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के टीचर और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया. पीड़ित छात्र का नाम अमित राज है, जो कि कक्षा पांच का छात्र है. उसने बताया, "13 नवंबर को होमवर्क न करने पर मेरे शिक्षक ने मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया था.''
इस दौरान उसकी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई. उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया. वे तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. डॉक्टरों का भी कहना है कि पीड़ित छात्र के आंख में लगी चोट गंभीर प्रकृति की है. परिजनों ने आरोपी टीचर और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.